Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bomb threats on airplanes: विस्तारा की 3 उड़ानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी निकलीं झूठी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bomb threats on airplanes: विस्तारा की 3 उड़ानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी निकलीं झूठी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (12:21 IST)
नई दिल्ली। विमानन कंपनी 'विस्तारा' के 3 (3 Vistara flights) अंतरराष्ट्रीय विमानों में बम होने की धमकी मिली थी, जो बाद में यह झूठी निकलीं। एहतियात के तौर पर एक विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे फ्रैंकफर्ट ले जाया गया था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से लंदन, पेरिस और हांगकांग जाने वाले विस्तारा के विमानों में बम की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकलीं।
 
'विस्तारा' के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि दिल्ली से उड़ान भरने वाले 3 विमानों को सोशल मीडिया पर शुक्रवार को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं और प्रोटोकॉल के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से लंदन, पेरिस और हांगकांग जाने वाले विस्तारा के विमानों में बम की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकलीं।ALSO READ: Bomb threat: दिल्ली से लंदन जा रहे विस्तारा के विमान में मिली बम की धमकी झूठी निकली, फ्लाइट को किया गया डायवर्ट
 
एहतियात के तौर पर फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया : प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की उड़ान संख्या 'यूके17' का मार्ग एहतियात के तौर पर फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और हमने आवश्यक जांच पूरी करने में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया जिसके बाद विमान को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए मंजूरी दे दी गई।
 
उन्होंने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर लंदन में उतरा। विमानन कंपनी ने बताया कि दिल्ली से पेरिस जाने वाली उड़ान संख्या 'यूके21' पेरिस-चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरी। विमान को अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए एक अलग स्थान पर ले जाया गया और फिर बाद में दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई।ALSO READ: अकासा एयर के विमान में भी बम की धमकी, दिल्ली लौटा
 
विमानन कंपनी के अनुसार दिल्ली से हांगकांग जाने वाली उड़ान संख्या 'यूके161' हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारी गई और सुरक्षा संबंधी सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया। इस बीच 'अकासा एयर' ने शनिवार तड़के बताया कि बेंगलुरु से शुक्रवार को मुंबई रवाना होने वाली उसकी उड़ान संख्या 'क्यूपी 1366' को उड़ान भरने से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला था।
 
विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि सुरक्षा संबंधी प्रक्रियाओं के तहत सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा, क्योंकि स्थानीय प्राधिकारियों को आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करना था। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इसे समझें। हमारी टीम ने आपकी असुविधा को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है।ALSO READ: 2 दिन में 12 विमानों में बम की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस का एक्शन, FIR दर्ज कर शुरू की जांच
 
अधिकारियों ने बताया कि दुबई से जयपुर आने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद जयपुर हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के आपात स्थिति में उतारना पड़ा। हालांकि बाद में यह धमकी भी झूठी निकली। एक अधिकारी ने बताया कि जब संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया तो हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान में 189 यात्री सवार थे।
 
उन्होंने बताया कि विमान को शुक्रवार देर रात 1.20 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान की गहनता से जांच की गई लेकिन उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 40 उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली थीं, हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं।
 
नागर विमानन मंत्रालय, विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों को 'नो-फ्लाई' सूची में डालने समेत सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड