लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नोएडा में फर्जी कंपनी बनाकर 37 अरब की धोखाधडी करने के मामले में अब तक नौ हजार से अधिक रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। इस मामले का खुलासा गत एक फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने किया था।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के अनुसार इस मामले में अब तक नौ हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें कुछ शिकायतें केन्या से भी प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा, दिल्ली तथा अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने का सिलसिला जारी है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में कंपनी के निदेशक अनुभव मित्तल, सह आरोपी मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीधर प्रसाद तथा वेब डिजाइनर प्रमुख महेश दयाल को गिरफ्तार किया गया। जूनियर डिवीजन मजिस्ट्रेट, गौतमबुद्धनगर के आदेश पर प्रकरण की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को 14 फरवरी तक रिमाण्ड पर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गुरुवार को गाजियाबाद के राजनगर स्थित यस बैंक शाखा के बिजनेस रिलेशन ऑफिसर अतुल मिश्रा को एसआईटी ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बैंक अधिकारी को कल अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। (वार्ता)