Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

4 घंटे लेट हुई भाई की ट्रेन तो गुस्से में Tweet कर फैला दी बम की अफवाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें 4 घंटे लेट हुई भाई की ट्रेन तो गुस्से में Tweet कर फैला दी बम की अफवाह
, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (20:09 IST)
नई दिल्ली। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम रखे होने के एक यात्री के दावे के बाद रेलवे ने शुक्रवार को ट्रेन को दिल्ली के पास दादरी में रोक लिया और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की, लेकिन यह सिर्फ एक अफवाह निकली।

रेलवे ने कहा कि झूठ ट्‍वीट करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद संजीव गुर्जर ने अफवाह पर सफाई दी मैंने ट्‍वीट मानसिक तनाव की स्थिति में किया था। आज मेरे भाई की ट्रेन, 4 घंटे लेट हो गई थी जिससे मुझे बहुत गुस्सा था। मैं इसके लिए भारत सरकार से माफी चाहता हूं।  
 
यात्री संजीव सिंह गुर्जर ने ट्वीट किया था कि ‘मैं सूचित करना चाहता हूं कि नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12424) में पांच बम हैं। इस पर कृपया कोई कार्रवाई जल्द की जाए। गुर्जर ने ट्वीट के साथ रेल मंत्रालय, रेल मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली पुलिस और आईआरसीटीसी को टैग किया था।
 
ट्वीट पर हरकत में आते हुए आगरा के जीआरपी अधीक्षक ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया कि उक्त सूचना के संबंध में सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया गया है कि ट्रेन को जीआरपी पोस्ट दादरी में रोका जा रहा है और आरपीएफ तथा जीआरपी के संयुक्त प्रयासों से जांच की जा रही है।
 
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से शाम 4.10 बजे चलती है और गंतव्य स्टेशन पर अगले दिन सुबह 7 बजे पहुंचती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus के कारण टोक्यो क्वालीफिकेशन के समय में बदलाव की योजना नहीं : BWF