Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भिवंडी में भरभराकर ढह गई 4 मंजिला इमारत, 2 की मौत, 5 लोग घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें भिवंडी में भरभराकर ढह गई 4 मंजिला इमारत, 2 की मौत, 5 लोग घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 24 अगस्त 2019 (09:12 IST)
मुंबई। यहां भिवंडी क्षेत्र में देर रात 4 मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। बचाव अभियान में जुटे कर्मियों को आशंका है कि इमारत के मलबे में अभी भी 5 लोग फंसे हो सकते हैं।

खबरों के मुताबिक, भिवंडी में देर रात 4 मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान पुलिस, निगम और दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने का काम शुरू किया। अभी तक 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

भिवंडी के शांति नगर में स्थित इस इमारत के कॉलम रात को ही टूटने लगे थे, जिसके बाद इमारत को तेजी से खाली करवाया जा रहा था, लेकिन इमारत खाली होती इससे पहले ही वह ढह गई। इमारत का निर्माण 8 साल पहले अवैध रूप से हुआ था।
फोटो सौजन्‍य : एएनआई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक ट्वीट पर इंदौर के NRI की मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की मदद, पुलिस से नहीं मिल रहा था न्याय