Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान : जम्मू-कश्मीर में लहराया 400 फुट लंबा तिरंगा

हमें फॉलो करें 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान : जम्मू-कश्मीर में लहराया 400 फुट लंबा तिरंगा
श्रीनगर , शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (23:35 IST)
400 feet long Tiranga in Anantnag Rally : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में एक रैली के दौरान लोगों द्वारा 400 फुट लंबा तिरंगा ले जाया गया। 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के अंतर्गत इस रैली का आयोजन किया गया था।
 
दक्षिण कश्मीर जिले के वेरीनाग के सदीवारा गांव में तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें छात्रों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह रैली सेना और पुलिस की मदद से निकाली गई। सदीवारा पंचायत के सरपंच फारूक अहमद गनी ने रैली का नेतृत्व किया, जिसमें 400 फुट लंबा राष्ट्रीय ध्वज ले जाया गया।
 
गनी ने बताया, यह तिरंगा रैली किसी एक व्यक्ति या फिर विचारधारा से संबंधित नहीं है। यह सदीवारा गांव की एक सामूहिक विचारधारा है। उन्होंने कहा कि यह रैली सैनिकों के बलिदान को एक श्रद्धांजलि भी है। सरपंच ने कहा, मेरा मानना है कि जवानों के लिए इससे बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती, क्योंकि उनकी वजह से हम उन्मुक्त होकर जी रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, हमें उन माताओं को गौरवान्वित मां की उपाधि देनी चाहिए, जिनके बच्चों ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा, हम तिरंगा पकड़कर, हाथों में मिट्टी लेकर और दीप जलाकर उन जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हम उन्हें सलाम कर रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा हिंसा मामले 393 लोग पकड़े, 160 FIR दर्ज, नूंह में इंटरनेट पर रोक बढ़ी