471 Indians returned from Israel : तेल अवीव से कुल 471 भारतीयों को लेकर 2 विमान रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। इनमें से एक उड़ान एयर इंडिया और दूसरी उड़ान स्पाइस जेट की थी।
ऑपरेशन अजय के तहत कुल चार उड़ानें संचालित की गई हैं। सरकार ने यह अभियान उन भारतीयों के लिए शुरू किया है जो फलस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की ओर से इसराइल पर किए गए हमले के बाद इसराइल से वापस आना चाहते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को कहा कि सुबह 197 यात्रियों को लेकर तीसरी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि 274 यात्रियों को लेकर चौथी उड़ान राष्ट्रीय राजधानी पहुंची। उन्होंने यात्रियों की तस्वीरें भी साझा कीं।
एयर इंडिया द्वारा संचालित दो चार्टर्ड उड़ानें तेल अवीव से शुक्रवार और शनिवार को कुल 435 से अधिक यात्रियों को लेकर आई हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)