Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटबंदी का 48वां दिन, रुपये जमा कराने के बचे हैं 4 दिन

हमें फॉलो करें नोटबंदी का 48वां दिन, रुपये जमा कराने के बचे हैं 4 दिन
नई दिल्ली , सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (10:05 IST)
नोटबंदी का सोमवार को 48वां दिन है। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा थ कि 50 दिन के बाद दिक्कतें कम होने लगेगी। 30 दिसंबर को 50 दिन पूरे होने वाले हैं। पुराने नोट भी 30 दिसंबर तक ही जमा होंगे। दो दिन यानी शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद आज बैंक खुले हैं। 
आज बैंक में भीड़ उमड़ सकती है। बैंक और एटीएम से कैश निकालने की लिमिट अभी भी बककरार है। बैंक से एक हफ्ते में 24 हजार तो एटीएम से ढाई हजार निकालने की लिमिट है। हालांकि बहुत से राज्यों में अब कैश की दिक्कत उतनी नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में कैश को लेकर अभी भी बैंक में लंबी कतारें देखी जा सकती है।
 
समयावधि के दौरान अब तक 710 करोड़ का काला धन जब्त कर लिया गया है जबकि सैंकड़ों किलों सोना भी जब्त किया गया। आयकर विभाग ने अब तक 3 हजार 651 करोड़ की अघोषित संपत्ति जब्त की है। सबसे ज्यादा काला धन कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और दिल्ली में पकड़ा गया है। काले धन को सफेद में बदलने के लिए कुछ लोगों ने कैश से सोना खरीदा, बैंक कर्मचारियों को लालच देकर पैसा बदला और कमीशन देकर पैसे बदले हैं।
 
डिजिटल भुगतान पर इनाम : डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लकी ड्रॉ स्कीम की शुरुआत कर दी है। क्रिसमस के दिन से सरकार ने सौगात के रूप में देशवासियों को दो योजनाओं का लाभ दिया है।
 
सरकार ने ग्राहकों के लिए और छोटे व्यापारियों के लिए 'प्रोत्साहक योजना' की शुरूआत की है।' ग्राहकों को प्रोत्साहन करने के लिये 'लकी ग्राहक योजना, व्यापारियों को प्रोत्साहन करने के लिये 'डिजि धन व्यापार योजना' की शुरुआत की गई है।
 
गौरतलब है कि काले धन पर लगाम, आतंकवाद पर लगाम, जाली नोट पर लगाम और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे। इसके बाद छोटे नोट प्रचलन में बढ़ गए और जिन्होंने 10-10 के सिक्के दबा रखे थे वे भी बाहर निकल गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर भाजपा में शामिल