Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कनाडा की क्यूबेक मस्जिद में गोलीबारी, 5 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Quebec City
क्यूबेक सिटी , सोमवार, 30 जनवरी 2017 (09:15 IST)
कनाडा के क्यूबेक प्रांत की राजधानी क्यूबेक सिटी की एक मस्जिद में बंदूकधारियों के गोलीबारी करने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
 
क्यूबेक पुलिस के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि रविवार देर रात हुई गोलीबारी में लोग मारे गए हैं। बहरहाल, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि कितने लोग गोलीबारी में मारे गए।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के सिलसिले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गोलीबारी में तीसरे संदिग्ध के शामिल होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है जो मौके से फरार हो गया था। हमले के कारणों का अभी तत्काल पता नहीं चल पाया है।

प्रवक्ता ने यह बताने से इंकार किया है कि मस्जिद के अंदर कोई बंदूकधारी है या नहीं। इससे पहले मस्जिद के एक प्रबंधक ने यह जानकारी दी कि गोलीबारी से पांच लोगों की मौत हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तीन बंदूकधारी रविवार शाम शहर के इस्लामिक कल्चरल सेंटर की मस्जिद के भीतर घुसे और गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना के समय मस्जिद के भीतर करीब 40 लोग मौजूद थे।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिलीपीन्स में आईएस के 15 आतंकवादियों की मौत