Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के Allowances में 50 फीसदी की कटौती, DMRC का आदेश जारी

हमें फॉलो करें दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के Allowances में 50 फीसदी की कटौती, DMRC का आदेश जारी
, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (02:04 IST)
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण काल (Coronavirus) में आर्थिक संकट से गुजर रही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) अगस्त महीने से अपने कर्मचारियों की सुविधाएं और भत्ते (Perks And Allowances) में 50 प्रतिशत की कटौती करेगी। डीएमआरसी ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है। 
 
डीएमआरसी के मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण कई महीनों से बंद खस्ताहाल दिल्ली मेट्रो ने कर्मचारियों के अगस्त माह से भत्ते में कटौती का फैसला किया है। कर्मचारियों को अगस्त माह के वेतन में 15.75 प्रतिशत ही भत्ते मिलेंगे। आदेश के अनुसार मेट्रो कर्मचारी अब अग्रिम वेतन भी नहीं ले सकेंगे।
 
भत्ते में कटौती के बावजूद कर्मचारियों को मेडिकल इलाज, टीए और डीए जैसे लाभ मिलते रहेंगे। उल्लेखनीय है कोरोना संकट के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के काफी लंबे समय से बंद रहने के कारण कर्मचारियों के वेतन को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है।
webdunia
उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो की सर्विस मार्च के आखिरी सप्ताह में Lockdown लागू किए जाने के बाद से बंद है। दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन औसतन तीस लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं। यही नहीं, दिल्ली मेट्रो तीन राज्यों- दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अलग-अलग शहरों को आपस में जोड़ती है।
 
DMRC की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो की सर्विस बंद रहने से हर दिन उसे 10 करोड़ का नुकसान हो रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो महीने में उसे 300 करोड़ का घाटा उठाना पड़ रहा है। यही वजह है कि उसे कर्मचारियों की सुविधाएं और भत्ते में 50 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लेना पड़ा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला