नई दिल्ली। तत्काल टिकट लेकर रेल यात्रा करने वालों के लिए खुशखबर यह है कि अब रेलवे तत्काल के तहत बुक टिकट रद्द कराने पर भी आधा पैसा वापस कर देगा। यात्री सुविधाओं को बढ़ाते हुए रेलवे 1 जुलाई 2017 से यह बदलाव करेगा।
वहीं कॉमर्शियल विंग ने फीड बैक एवं सुविधाओं के मद्देनजर रेल मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजा है। नए नियमों के मुताबिक चलती ट्रेन में आरएसी टिकट को भी कंफर्म माना जाएगा। इस बदलाव को 1 जुलाई से पहले मंजूरी मिल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अभी तक तत्काल टिकट रद्द कराने पर यात्री का पूरा पैसा डूब जाता था और वह सीट किसी अन्य यात्री को अलॉट हो जाती थी।
इस बीच एक खबर यह भी है कि एसी और स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट का 1-1 घंटे तक बुकिंग टाइम बढ़ाया जाएगा। अभी एसी क्लास में तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 से 11 जबकि स्लीपर क्लास के टिकट की बुकिंग 11 से 12 बजे तक होती है।