Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

500 और 1000 के नोट बंद, बाजार में हाहाकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें National News
, मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (20:30 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक घोषणा से बाजार में हाहाकार मच गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधन में घोषणा की है कि 8 नवंबर यानी मंगलवार की मध्यरात्रि से 500 एवं 1000 रुपए के नोट बंद हो जाएंगे। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपए के नोट 30 दिसंबर तक बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जमा करवाए जा सकेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 9 और 10 नवंबर को बैंकों के एटीएम काम नहीं करेंगे। मोदी ने कहा कि भविष्य में 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी होंगे। प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 11 नवंबर तक पेट्रोल पंप 500 और 1000 रुपए के नोट स्वीकार कर सकेंगे। 
 
हालांकि ऑनलाइन पेमेंट पर कोई रोक नहीं रहेगी, लेकिन दो दिन एटीएम बंद रहने से लोगों में हाहाकार मच जाएगा। अस्पतालों में भर्ती लोग जिनके पास इलाज के लिए 500 और हजार रुपए के नोट हैं, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। सरकारी अस्पतालों में जरूर 500 और 1000 के नोट स्वीकार किए जाएंगे। हवाई अड्‍डों, रेलवे स्टेशनों और सरकारी बस स्टैंडों पर ये नोट स्वीकार किए जाएंगे। सहकारी संस्थाएं भी इन्हें स्वीकार कर सकेंगी, लेकिन उन्हें इसका हिसाब रखना होगा। 
 
...और इधर कालाबाजारी शुरू : काला धन रोकने के लिए प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद बाजार में अलग तरह की कालाबाजारी शुरू हो गई है। बाजार इस घोषणा के साथ 100,  50 और छोटे नोटों की कालाबाजारी शुरू हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज आधी रात से 500 और 1000 के पुराने नोट बंद...