Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माता वैष्णोदेवी के प्रतिदिन दर्शन करेंगे 500 बाहरी तीर्थयात्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें माता वैष्णोदेवी के प्रतिदिन दर्शन करेंगे 500 बाहरी तीर्थयात्री
, शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (22:56 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के बाहर से अब प्रतिदिन 500 तीर्थयात्री श्री माता वैष्णोदेवी दरबार आ सकेंगे। श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने शनिवार को माता के दरबार में दर्शन के लिए बाहरी तीर्थयात्रियों के कोटे को बढ़ाकर 500 कर दिया है वहीं अब उनके लिए भवन में रहने का प्रावधान भी किया गया है।

श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने शनिवार को यहां कहा कि श्री माता वैष्णोदेवी की पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है और प्रत्‍येक गुजरते दिन के साथ गति से बढ़ रही है। इसके मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों का कोटा प्रतिदिन 500 तक बढ़ाया गया है, जो प्रतिदिन 2000 यत्रियों की सीमा से बाहर है। अगले आदेश तक यही व्यवस्था जारी रहेगी।

रमेश ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण पांच महीने से भी अधिक समय तक बंद रही श्री माता वैष्णोदेवी दरबार की यात्रा बीते 16 अगस्त को फिर से शुरू हुई थी। श्रद्धा सुमन विशेष पूजा बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन ही सुविधा उपलब्ध कराई गई है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sushant Singh Rajput Case : सुशांत के निजी सहायक दीपेश सावंत को NCB ने किया गिरफ्तार