Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में 9 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, 14 जिलों में बाढ़, 55 की मौत

हमें फॉलो करें बिहार में 9 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, 14 जिलों में बाढ़, 55 की मौत
, गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (00:20 IST)
पटना। बिहार में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से गंगा समेत 9 नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहने से जहां 15 जिले बाढ़ की चपेट में है वहीं इस दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।
 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारी बारिश से गंगा, सोन, पुनपुन, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा समूह, कोसी, महानंदा और परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि से पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालंदा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद और अरवल जिले में आई बाढ़ से कुल 959 गांव की 21 लाख 45 हजार आबादी प्रभावित हुई है। इससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।
 
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा नदी दीघाघाट में 38 सेंटीमीटर, गांधीघाट में 101, हाथीदह में 99, मुंगेर में 26, भागलपुर में 75, कहलगांव में 123, सोन नदी मनेर में 63, पुनपुन नदी श्रीपालपुर में 283, बूढ़ी गंडक नदी खगड़िया में 170, बागमती नदी रुन्नी सैदपुर में 89, अधवारा समूह कमतौल में सात, कोसी नदी बलतारा में 149 एवं कुरसैला में 160, महानंदा ढेंगराघाट में 22 एवं झावा में 47 तथा परमान नदी का जलस्तर अररिया में खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर ऊपर है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 14 उम्मीदवारों के नाम