Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनंतनाग में 5वें दिन भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, जंगल में आतंकवादियों की तलाश तेज

हमें फॉलो करें अनंतनाग में 5वें दिन भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, जंगल में आतंकवादियों की तलाश तेज
, रविवार, 17 सितम्बर 2023 (12:33 IST)
Anantnag Encounter : जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग में कोकरनाग के गडोले वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों का सफाया करने का अभियान रविवार को 5वें दिन भी जारी है। सुरक्षा बलों ने आस-पास के गांवों तक अभियान का दायरा बढ़ा दिया है और वन क्षेत्र में मोर्टार के कई गोले दागे।
 
सुरक्षा बल घने वन क्षेत्र में ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए तलाश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बुधवार को शुरुआती मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और एक डीएसपी के शहीद होने के बाद से आतंकवादी इसी स्थान में छिपे हैं।
 
दावा किया जा रहा है कि वन क्षेत्र में कई गुफानुमा ठिकाने हैं। आतंकवादियों पर हमला करने के लिए उनके सटीक ठिकाने का पता लगाने के वास्ते ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
 
ड्रोन से प्राप्त फुटेज में शुक्रवार को सुरक्षा बलों द्वारा एक ठिकाने पर गोले दागे जाने के बाद एक आतंकवादी भागते हुए दिखाई दिया था। आतंकवादी आवासीय इलाकों में न घुस पाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर पोश क्रेरी इलाके तक सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है।
 
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ स्थल के पास अभियान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।

सैन्य अधिकारियों ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को उच्च प्राथमिकता वाले अभियानों के बारे में जानकारी दी, जिसमें बलों द्वारा उच्च प्रौद्योगिकी वाले साजो सामान का उपयोग किया जा रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने नए संसद भवन पर फहराया तिरंगा