Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबरी! दवाओं के महंगे बिल से मुक्ति, सरकार ने 651 मेडिसिन के घटाए दाम, 3,500 करोड़ रुपए की हो सकेगी बचत

हमें फॉलो करें खुशखबरी! दवाओं के महंगे बिल से मुक्ति, सरकार ने 651 मेडिसिन के घटाए दाम,  3,500 करोड़ रुपए की हो सकेगी बचत
, सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (19:21 IST)
नई दिल्ली।  Medicines Became Cheaper : सरकार ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) में शामिल ज्यादातर दवाओं के अधिकतम मूल्य की सीमा तय कर दी है जिसके चलते अप्रैल से 651 दवाओं के दाम औसतन 6.73 प्रतिशत घट गए हैं। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने सोमवार को यह जानकारी दी। NPPA ने ट्वीट कर कहा कि सरकार एनएलईएम में सूचीबद्ध कुल 870 दवाओं में से अब तक 651 के अधिकतम मूल्य को तय कर पाई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से ग्राहकों को हर साल 3,500 करोड़ रुपए की बचत हो सकेगी।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कुछ आवश्यक दवाओं की कीमतों में कथित वृद्धि को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने (मोदी) लोगों की जेब काटने की ‘सुपारी’ली है।
 
खरगे के दावों के जवाब में मांडविया ने लगातार कई ट्वीट किए जिनमें कहा कि 870 आवश्यक दवाओं में से 651 के अधिकतम मूल्य सरकार अधिसूचित कर चुकी है जिससे एनएलईएम के तहत सूचीबद्ध दवाओं के दाम नीचे आ गए हैं। 
 
उन्होंने खरगे के ट्विटर हैंडल को टैग करके लिखा कि दवाओं के अधिकतम मूल्य को मंजूरी देने से दाम औसतन 16.62 प्रतिशत घट गए। इसके परिणामस्वरूप ग्राहकों को सालाना 3,500 करोड़ रुपए की अनुमानित बचत होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमजोर वैश्विक रुख से सोना 270 रुपए टूटा, चांदी भी हुई 320 रुपए कमजोर