Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-बांग्लादेश में 7 समझौतों पर हस्ताक्षर, 55 साल बाद शुरू होगी चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक

हमें फॉलो करें भारत-बांग्लादेश में 7 समझौतों पर हस्ताक्षर, 55 साल बाद शुरू होगी चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक
, गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (13:36 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच आज डिजिटल शिखर सम्मेलन के जरिए द्विपक्षीय वार्ता हुई। हाइड्रोकार्बन, कृषि, कपड़ा और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में भारत और बांग्लादेश ने सात समझौतों पर किए हस्ताक्षर। 55 साल बाद चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक शुरू करने पर भी समझौत हुआ।
 
शिखर सम्मेलन की शुरुआत में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देश लंबे समय से वर्चुअल तरीके से एक-दूसरे से जुड़े रहे हैं। विजय दिवस के बाद हमारी मुलाकात काफी अहम है।
 
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ संबंध मजबूत करना मेरी महत्वपूर्ण प्राथमिकता रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के बावजूद अच्छा सहयोग बना रहा। आजादी-विरोधी ताकतों के खिलाफ बांग्लादेश की विजय के तौर पर हमें आपके साथ ‘विजय दिवस’ मनाने पर गर्व है।
 
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि मैं भारत के कोविड-19 से निपटने के तरीके की सराहना करना चाहती हूं, उम्मीद है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में भारत महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने भारत को सच्चा दोस्त बताया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शून्य पर आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ के चयन पर उठे सवाल