Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड, हमला होता रहा, बुत बने रहे जेलकर्मी, 8 निलंबित

हमें फॉलो करें Tihar Jail video
, शुक्रवार, 5 मई 2023 (21:54 IST)
Tillu Tajpuria murder case : सोशल मीडिया पर राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल का एक ताजा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चार कैदियों द्वारा चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे। इस बीच, जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तिहाड़ जेल के अधीक्षक समेत 8 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। 
 
ताजपुरिया पर मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा वाली जेल के भीतर गोगी गिरोह के सदस्यों ने देसी हथियारों से हमला किया था। नए सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, वह तब भी जीवित था और जेल सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसे ले जाया जा रहा था तभी आरोपियों ने दूसरी बार हमला किया।
 
क्लिप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस जेल परिसर के अंदर सुरक्षा प्रदान करती है। नए फुटेज से पता चलता है कि सुरक्षाकर्मी गलियारे में थे, जब आरोपी दरवाजे से घुसे और दोबारा ताजपुरिया पर हमला किया। उसे वीडियो में अपना पैर हिलाते हुए देखा जा सकता है, जिससे पुष्टि होती है कि वह उस समय जीवित था।
 
फुटेज में ऐसा प्रतीत होता है कि सुरक्षाकर्मी तमाशबीन बने रहे जबकि हमलावर गैंगस्टर पर हमला करते रहे। आश्चर्य की बात तो यह थी कि वहां आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद थे। सब के सब वहां बुत बने खड़े रहे। 
इससे पहले बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिखाया गया था कि भीषण हमला कैसे हुआ। उच्च सुरक्षा वाली जेल के अंदर एक सीसीटीवी कैमरे में दर्ज पुराने वीडियो में हमलावरों को चादर की मदद से पहली मंजिल से नीचे उतरते और फिर ताजपुरिया की कोठरी में हमला करने के लिए घुसते हुए दिखाया गया है।

लाल टी-शर्ट और काले रंग का हॉफ पैंट पहने ताजपुरिया दूसरे छोर से दृश्य में नजर आता है। जैसे ही वह पहले हमलावर को देखता है, वह एक कोठरी में घुस जाता है और उसे बंद करने के लिए लोहे के दरवाजे को खींच लेता है। हमलावर उसे घसीटते हुए एक खुले क्षेत्र में ले गए और देसी हथियारों से उस पर बार-बार वार किए।
 
ताजपुरिया को कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार सुबह मार डाला था। आरोपियों ने उस पर '92 बार' देसी हथियारों से वार किया।

9 जेल कर्मियों की ओर से चूक : जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटना की विभागीय जांच की। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट शुक्रवार को मिली और 9 जेल कर्मियों की ओर से चूक पाई गई है। उनमें से 3 सहायक अधीक्षकों समेत 8 जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। हमने तमिलनाडु विशेष पुलिस बल के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्होंने भी अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने पर सहमति जताई है। (एजेंसी/सोशल मीडिया)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SCO Summit : भारत-पाकिस्तान ने एससीओ सम्मेलन में एक-दूसरे पर साधा निशाना