Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एटीएम इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर

हमें फॉलो करें एटीएम इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर
मुंबई , बुधवार, 13 अगस्त 2014 (07:38 IST)
FILE
मुंबई। अगर आप शहर में रहते हैं और आवश्यकता पड़ने पर किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं तो इस खबर से आपको तगड़ा झटका लग सकता है।

शहरों में अब आप दूसरे बैंकों के एटीएम से मुफ्त में महीने में सिर्फ 2 बार ही पैसा निकाल पाएंगे। पहले महिने में 5 बार मुफ्त आप इस तरह पैसे निकाल सकते थे। अब आपको तीसरी बार से ऐसे हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपए चुकाने पड़ सकते हैं।

अगले पन्ने पर... इन लोगों को मिलेगी राहत...


हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रामीण इलाकों में पहले वाली सुविधा जारी रखने का निर्देश दिया है। साथ ही आरबीआई ने गांवों के एटीएम धारकों को आसपास के एटीएम मशीनों का ब्यौरा देने का भी निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि बैंक लंबे समय से यह मांग कर रहे थे कि दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने की सीमा घटाई जाए। इसके साथ बैंक यह भी चाहते थे कि मुफ्त में 5 बार पैसे निकालने के बाद जो चार्ज लिया जाता था उसे भी बढ़ाया जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi