Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी से डरकर भागा डॉन दाऊद

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी से डरकर भागा डॉन दाऊद
FILE
नई दिल्ली। भारी विजय के बाद अब नरेन्द्र मोदी 26 मई को भारत के प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले ही भारत का मोस्ट वांटेट आतंकवादी और मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहीम के होश उड़ गए हैं।

खबरों के अनुसार गिरफ्तारी के डर से उसने अपना ठिकाना बदल लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार दाऊद इब्राहीम कराची छोड़कर पाक-अफगानिस्तान सीमा पर तालिबान के नियंत्रण वाले इलाके में चला गया है।

गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी ने चुनावी अभियान के दौरान एक इंटरव्यू में दाऊद को पकड़कर भारत लाने की ओर इशारा किया था। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अमेरिका की तर्ज पर किसी कमांडो कार्रवाई की आशंका से दाऊद सुदूरवर्ती इलाके में छिप गया है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

अगले पन्ने पर, दाऊद को पकड़ने की क्या है सरकार की रणनीति...


webdunia
FILE
अब नरेन्द्र मोदी की सरकार जल्द दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाली है और उम्मीद जताई जा रही है कि खुफिया एजेंसियां दाऊद को घेरने की रणनीति बना सकती है।

दाऊद के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से पहले नई सरकार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को उसकी सेंट्रल मुंबई की 12 संपत्तियों को नीलाम करने का आदेश दे सकती है।

इससे पहले इन संपत्तियों को नीलाम करने की दो कोशिशें विफल हो चुकी हैं। भारत में मोदी सरकार बनने के साथ ही दाऊद को लाए जाने की उम्मीद की जा रही है, तो दूसरी तरफ अंडरवर्ल्ड डॉन के सबसे करीबी छोटा शकील ने हाल में कहा था कि दाऊद कोई हलवा नहीं है कि उसको कोई भी उठा के ले जाए। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi