ESI अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी
नई दिल्ली , बुधवार, 23 जुलाई 2014 (18:14 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि भुवनेश्वर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ईएसआई) में कार्यरत कुछ डॉक्टरों द्वारा कथित तौर पर निजी प्रैक्टिस करने की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को वहां भेजा जाएगा।श्रममंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि अगर भुवनेश्वर स्थित ईएसआई में डॉक्टर निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं तो यह गंभीर चिंता का विषय है और मैं निश्चित रूप से जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को वहां भेजूंगा। यह बात उन्होंने निर्दलीय प्यारी मोहन महापात्र के पूरक प्रश्न के उत्तर में कही।भुवनेश्वर स्थित ईएसआई का संचालन ओडिशा सरकार कर रही है। इस अस्पताल का फिलहाल उन्नयन कर इसे 50 बिस्तरों से 100 बिस्तरों वाला बनाया जा रहा है। यह उन्नयन कर्मचारी राज्य बीमा निगम कर रहा है। मार्च 2015 तक अस्पताल का उन्नयन हो जाने की उम्मीद है।तोमर ने माना कि ईएसआई और अन्य सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों और अर्धचिकित्सा कर्मियों की कमी है। उन्होंने हालांकि कहा कि सरकार हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती है कि अस्पताल में सभी फैकल्टी में चिकित्सक उपलब्ध रहें। (भाषा)