Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सियाचिन में ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर की मौत, सेना ने दी श्रद्धांजलि

हमें फॉलो करें सियाचिन में ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर की मौत, सेना ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली , रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (13:59 IST)
Agniveer's death in Siachen : सियाचिन में ड्यूटी के दौरान एक अग्निवीर की मौत हो गई। सेना की लेह स्थित 'फायर एंड फ्यूरी कोर' ने रविवार को यह जानकारी दी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण की मौत का कारण क्या है।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और बल के सभी रैंक के कर्मियों ने महाराष्ट्र के अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण की मौत पर शोक व्यक्त किया है। काराकोरम पर्वतीय श्रृंखला में लगभग 20000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन हिमनद को दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्‍यीकृत क्षेत्र के रूप में जाना जाता है जहां सैनिकों को अत्यधिक ठंड और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लक्ष्मण की मौत का कारण क्या है।
 
‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के सभी अधिकारी सियाचिन की दुर्गम ऊंचाइयों पर ड्यूटी के दौरान अग्निवीर (ऑपरेटर) गवते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।(भाषा) (सांकेतिक फोटो) 
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवादित क्षेत्र में चीनी जहाजों ने फिलीपीन के जहाज और पोत को मारी टक्कर