Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आधार नहीं होने पर भी लोगों को लाभ : सरकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aadhar Card
नई दिल्ली , बुधवार, 8 मार्च 2017 (09:28 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि अपना आधार नंबर हासिल करने तक नागरिक पहचान के अन्य विकल्पों के जरिए लोग सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकते हैं ।
 
कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'आधार नहीं होने पर किसी को फायदे से वंचित नहीं किया जाएगा...जब तक किसी व्यक्ति को आधार नंबर नहीं मिल जाता, तब तक पहचान के विकल्पों के आधार पर लाभ जारी रहेगा।' देश में अब तक 112 करोड़ से ज्यादा लोगों को आधार दिया जा चुका है।
 
बयान में कहा गया, 'मध्याह्न भोजन योजना और समेकित बाल विकास योजना के मामले में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों से कहा गया कि वे लाभार्थी बच्चों से आधार नंबर लें और यदि किसी बच्चे के पास आधार नंबर नहीं हो तो स्कूल या आईसीडीसी कर्मी को बच्चे को पंजीकरण सुविधाएं मुहैया करानी होंगी और जब तक आधार नंबर जारी नहीं कर दिया जाए, तब तक लाभ जारी रहेगा।'(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'थाड' से चीन को कोई खतरा नहीं: अमेरिका