नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक खबर वाइरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने आधार को पैन कार्ड से लिंक कराने की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है। अगर इस समय तक आधार से पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया गया तो पैन कार्ड रद्द हो जाएगा।
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आधार को पैन से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी और इसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। अगर पैन कार्ड रद्द हो गया तो बैंक से कोई लोन भी नहीं मिलेगा।
वाइरल मैसेज की पड़ताल करने पर पता चला कि सरकार ने आधार से पैन कार्ड को लिंक कराने की डेडलाइन जरूर बढ़ाई गई है लेकिन 31 अगस्त तक आधार को पैन से लिंक न कराने वालों का पैन कार्ड रद्द होने और कभी लोन न मिलने की बात बिल्कुल गलत है।