Latest News Today Live Updates in Hindi: महाकुंभ में शुक्रवार को 50 करोड़ से अधिक लोगों के गंगा और संगम में स्नान करने का रिकॉर्ड बनने के दूसरे दिन शनिवार को फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने यहां स्नान किया। वहीं दूसरी ओर, त्रिजटा स्नान के साथ, माघ माह के कल्पवास में प्रथम साधक दंडी स्वामी संतों का भी महाकुंभ नगर से शनिवार को प्रस्थान हो गया। इससे पूर्व माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवासी और बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद 13 अखाड़ों के साधु संत महाकुंभ मेले से प्रस्थान कर चुके हैं। पल-पल का अपडेट
10:42 PM, 15th Feb
नई दिल्ली रेलवे पर प्लेटफार्म 13-14 पर बड़ी घटना। भारी भीड़ की वजह से बेहोश होने की खबर।
10:30 PM, 15th Feb
महाकुंभ में शुक्रवार को 50 करोड़ से अधिक लोगों के गंगा और संगम में स्नान करने का रिकॉर्ड बनने के दूसरे दिन शनिवार को फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने यहां स्नान किया। वहीं दूसरी ओर, त्रिजटा स्नान के साथ, माघ माह के कल्पवास में प्रथम साधक दंडी स्वामी संतों का भी महाकुंभ नगर से शनिवार को प्रस्थान हो गया। इससे पूर्व माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवासी और बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद 13 अखाड़ों के साधु संत महाकुंभ मेले से प्रस्थान कर चुके हैं।
मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को शाम आठ बजे तक कुल 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया तथा 13 जनवरी के बाद से अभी तक कुल 52.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।
संगम की पावन रेती पर एक महीने से प्रवास कर रहे सनातन धर्म के संरक्षक माने जाने वाले दंडी स्वामी संतों ने शनिवार को महाकुंभ में अपना अंतिम स्नान किया और उसके बाद अपने-अपने मठों की तरफ प्रस्थान कर गए।
अखिल भारतीय दंडी परिषद के प्रमुख जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम ने कहा कि माघ के महीने का कल्पवास तो माघी पूर्णिमा स्नान के साथ पूर्ण हो जाता है, लेकिन कल्पवास करते समय जाने अनजाने में कभी कोई पाप हो जाए तो ये पाप संगम में त्रिजटा स्नान के बाद ही कटता है।
शनिवार को आम लोगों के संगम स्नान के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सांसद और बीसीसीआई के सचिव राजीव शुक्ला ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
09:28 PM, 15th Feb
मुंबई पुलिस ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक हितेश मेहता को 122 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया।
07:43 PM, 15th Feb
प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई है। ये आग सेक्टर 19 के कुछ खाली पड़े टेंट में लगी। इस आग से किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। ये खाली पड़े टेंट वही हैं, जिन्हें कल्पवासी खाली करके गए थे।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच शनिवार शाम 6 बजे श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर के पंडालो में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। मेले में जबरदस्त भीड़ की वजह से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने में देरी हुई।
12:31 PM, 15th Feb
अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करना सम्मान की बात है और वह दोनों देशों के बीच मित्रता को मजबूत करने की दिशा में काम करने को लेकर तत्पर हैं। मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अमेरिका पहुंचे थे और इसके कुछ घंटों बाद ही गबार्ड ने मोदी से मुलाकात की थी। गबार्ड ने एक्स पर लिखा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका में स्वागत करना सम्मान की बात है। मैं अमेरिका-भारत मैत्री को और मजबूत बनाने के लिए तत्पर हूं।'
It was an honor to welcome Indias Prime Minister @narendramodi back to the United States, and look forward to continuing to strengthen the US-India friendship. https://t.co/72UW3SusOV
महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के दो मामले सामने आने के बाद इसके संदिग्ध और पुष्ट मामलों की संख्या 207 पर पहुंच गई है। कोल्हापुर में महिला की मौत जीबीएस से होने का संदेह।
07:39 AM, 15th Feb
-प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस की भीषण टक्कर, 10 की मौत, 19 घायल। बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे।
-प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके संगम स्नान।
-उत्तर रेलवे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच (प्रयागराज के रास्ते) वंदे भारत विशेष ट्रेन चलाएगा।
07:38 AM, 15th Feb
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों से भरा एक और प्लेन आज अमृतसर पहुंच रहा है। प्लेन में 119 लोग होंगे। इनमें पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग शामिल है।
गौरतलब है कि 5 फरवरी को अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विमान अमृतसर लौटा था. ये वो भारतीय थे, जो अमेरिका में बिना किसी दस्तावेज के रह रहे थे। डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने ऐसे 20 हजार भारतीयों की पहचान की है, जो वहां बिना किसी कागजात के अवैध रूप से रह रहे हैं।