नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी दल भाजपा के बीच भ्रष्टाचार को लेकर जारी जुबानी जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। दोनों दलों के विधायकों ने पूरी रात विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया।
एक ओर आप विधायक उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ छह साल पुराने एक मामले में जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं भाजपा के विधायक आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
आप ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने 2016 में खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) का अध्यक्ष रहते हुए अपने कर्मचारियों पर 1400 करोड़ रुपए के पुराने नोट बदलवाने के लिए दबाव डाला था।
रात भर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन के दौरान आप विधायकों ने हम होंगे कामयाब जैसे गाने गाए और सक्सेना के खिलाफ नारे लगाए।
गौरतलब है कि ये प्रदर्शन, सक्सेना की ओर से दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश करने तथा आप के सक्सेना पर सरकार के काम में हस्तक्षेप करने के आरोप के बाद हुए हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक हाथ में तख्तियां लिए महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठ गए, जबकि भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर के अंदर भगत सिंह, राज गुरु और सुखदेव की प्रतिमा के पास धरना दिया।