Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राघव चड्ढा को मिली नई जिम्मेदारी, AAP ने बनाया राज्‍यसभा का नेता

हमें फॉलो करें Raghav Chadha
नई दिल्ली , शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (20:31 IST)
Raghav Chadha appointed leader of Rajya Sabha : आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सांसद राघव चड्ढा को संजय सिंह के स्थान पर राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है। राज्यसभा सभापति को लिखे पत्र में आप पार्टी के नेतृत्व ने कहा है कि संजय सिंह की अनुपस्थिति में, जिन्हें ‘स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं’ हैं, राघव चड्ढा अब से उच्च सदन में पार्टी के नेता होंगे।

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह दिल्ली शराब नीति मामले में फिलहाल जेल में हैं। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने पुष्टि की कि चड्ढा को सदन का नेता नियुक्त करने के संबंध में आप की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है। कार्यान्वयन के लिए पत्र राज्यसभा महासचिव के पास है।

चड्ढा राज्यसभा के सबसे युवा सदस्यों में से एक हैं। वर्तमान में उच्च सदन में आप के कुल 10 सदस्य हैं।राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बाद सदस्यों की संख्या के हिसाब से आप चौथी सबसे बड़ी पार्टी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी, अमित शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी