Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टूटी सीट पर भड़का आप नेता का गुस्सा, एयर इंडिया ने दिया जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें amit palekar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (07:59 IST)
AAP leader in Air India flight : आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने दावा किया कि एअर इंडिया ने उन्हें बताया कि दिल्ली से सियोल की उड़ान में उनकी सीट टूटी हुई है, और वह या तो इस सीट पर बैठकर यात्रा कर लें या टिकट का पैसा वापस ले सकते हैं। उनके इस दावे पर एयरलाइन ने जवाब दिया कि वह उनकी चिंता की समीक्षा कर रही है।
 
पालेकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट और वीडियो के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मैं (दिल्ली हवाई अड्डे पर) काउंटर पर हूं और मुझे स्टाफ ने बताया है कि मेरी कन्फर्म सीट खराब है, इस पर पीछे की तरफ झुकना संभव नहीं है। मुझे सहमति देनी होगी, जो एक तरह से मजबूरी वाली सहमति है क्योंकि मेरी कनेक्टिंग फ्लाइट है। मेरे पास उड़ान में यात्रा करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। एअर इंडिया कह रहा है कि या तो हम आपको पूरा रिफंड देंगे या आप इस सीट पर बैठकर यात्रा करें जो टूटी हुई है।
 
आप नेता ने कहा कि इस फ्लाइट में 5 सीटें नॉन फंक्शन्ल थी। उन्होंने कहा कि उनके साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी दो बार उनके साथ यह हुआ है। हालांकि उन्होंने पहले इसकी शिकायत नहीं की थी।
 
एक्स पर उनके पोस्ट के जवाब में एअर इंडिया ने कहा कि वह उनकी समस्या से सहानुभूति रखता है। एयरलाइन ने कहा कि प्रिय श्री पालेकर, हम आपकी बात सुनी और आपके अनुभव से सहानुभूति रखते हैं। हम प्राथमिकता के आधार पर आपकी चिंता की समीक्षा कर रहे हैं।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: जापान और EU ने अमेरिका पर लगाया जवाबी टैरिफ, बढ़ा मंदी का खतरा