Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

AAP ने लगाया आरोप- मनीष सिसोदिया को सज़ा के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रही BJP

हमें फॉलो करें Manish Sisodia
, शनिवार, 14 जनवरी 2023 (22:50 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय राजधानी के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने की सज़ा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को देने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रही है। दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी की यह टिप्पणी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक टीम के सिसोदिया के दफ्तर जाने के बाद आई।

भाजपा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सिसोदिया खुद को पीड़ित के तौर पर पेश कर रहे हैं और अगर वह किसी गलत काम में शामिल नहीं हैं तो उन्हें डरना नहीं चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की टीम दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित कुछ रिकॉर्ड लेने के लिए सिसोदिया के कार्यालय गई थी।

‘आप’ ने ट्विटर पर कहा कि केंद्रीय एजेंसी को पिछली छापेमारी के दौरान सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला था और इस बार भी परिणाम वही होगा, क्योंकि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।

दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख हरीश खुराना ने कहा कि सिसोदिया अगर ईमानदार और बेदाग हैं, तो उन्हें डरना नहीं चाहिए। खुराना ने कहा, हमेशा की तरह, उन्होंने सीबीआई के अपने कार्यालय पहुंचने को लेकर ट्वीट कर खुद को ईमानदारी का प्रमाण पत्र जारी किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री खुद को पीड़ित के तौर पर पेश कर रहे हैं। खुराना ने कहा अदालत और कानून को तय करने दें कि सच्चाई क्या है। सिसोदिया पहले से ही खुद को पीड़ित के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है और सबकुछ समझती है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपमुख्यमंत्री सिसोदिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके दफ्तर में सीबीआई की नियमित जांच को छापेमारी के तौर पर पेश करने के लिए नाटक किया।

सचदेवा ने एक बयान में कहा कि सिसोदिया और आप के अन्य नेता अक्सर कहते हैं कि वे जांच एजेंसियों का स्वागत करते हैं, लेकिन जब ये एजेंसियां उनके खिलाफ कोई मामला सामने लाती हैं, तो वे राजनीतिक हंगामा करते हैं और पीड़ित के तौर पर पेश करने की कोशिश करते हैं।

‘आप’ नेता संजय सिंह ने भाजपा पर दिल्ली में लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सिसोदिया को सज़ा देने के वास्ते सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा, यह सीबीआई का दुरुपयोग है। दिल्ली में लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की सजा उपमुख्यमंत्री को मिल रही है। (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी चाहे जितने छापे मरवा लें, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं है, तो कुछ नहीं मिल सकता।

उन्होंने कहा कि भाजपा को ‘आप’ नेताओं के खिलाफ सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करने की अपनी 'चाल' बंद करनी चाहिए, क्योंकि इससे कुछ हासिल नहीं होगा। अरविंद केजरीवाल नीत सरकार की आबकारी नीति 2021-22 को लागू करने में कथित अनियमितता को लेकर सीबीआई द्वारा पिछले साल दर्ज मामले में सिसोदिया एक आरोपी हैं।

हालांकि सीबीआई ने नवंबर में दायर आरोप पत्र में उनका नाम नहीं लिया। उपमुख्यमंत्री के आवास पर पिछले साल सीबीआई ने छापा मारा था और एजेंसी के अधिकारियों ने कई घंटों तक उनसे पूछताछ भी की थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिनभर बैठना सेहत के लिए घातक, इन आसान तरीकों से दुष्‍प्रभावों को करें कम