AAP MLA Naresh Balyan arrested: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस बाल्यान से इस सिलसिले में पूछताच कर रही है। इससे पहले भाजपा ने इस मामले में गैंगस्टर से बातचीत का एक ऑडियो जारी किया था। वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बाल्यान की गिरफ्तारी को भाजपा की बौखलाहट बताया है।
नरेश बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस नरेश से पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक बाल्यान पूछताछ में पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस बाल्यान को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांग सकती है।
ALSO READ: केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप
इसलिए हुई गिरफ्तारी : दरअसल, बाल्यान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत का एक ऑडियो सामने आने के बाद नरेश की गिरफ्तारी की गई है। बाल्यान को जबरन वसूली के मामले में हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि कथित तौर दोनों की बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने को लेकर चर्चा हुई थी। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कथित तौर पर एक ऑडियो क्लिप जारी की थी, इसके बाद ही बाल्यान की गिरफ्तारी हुई है।
ALSO READ: दिल्ली में कानून व्यवस्था का सवाल, भाजपा और आप में सियासी संग्राम
क्या है भाजपा का आरोप : आप को अराजक अपराध पार्टी बताते हुए भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि गैंगस्टर्स आम आदमी पार्टी का समर्थन करते हैं। गैंगस्टर और आप नेताओं में साठगांठ का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आप विधायक बाल्यान का एक ऑडियो भी जारी किया। भाजपा का आरोप है कि बाल्यान ने गैंगस्टर से बातचीत की। उत्तम नगर से आप विधायक पर धमकी देने और वसूली करने का भी आरोप लगाया गया है।
क्या कहा संजय सिंह ने : नरेश बाल्यान को हिरासत में लेना बीजेपी का चेहरा सामने ले आया है। पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि अमित शाह जी सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं। जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बाल्यान को हिरासत में लिया गया है उस पर कोर्ट का स्टे है। बौखलाहट में एक बार फिर बीजेपी ने संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है। नरेश बाल्यान को हिरासत में लेना बीजेपी की हताशा को ज़ाहिर करता है और ये साबित करता है कि बीजेपी गैंगस्टर को पनाह देती है और बेक़सूरों को जेल में डालती है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala