Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राज्यसभा में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे MP सुशील गुप्ता, सभापति हुए नाराज

हमें फॉलो करें राज्यसभा में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे MP सुशील गुप्ता, सभापति हुए नाराज
, बुधवार, 9 अगस्त 2023 (14:03 IST)
AAP MP Sushil Gupta news: राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक सदस्य बुधवार को टमाटर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ इसकी माला पहनकर राज्यसभा में आए। सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सदस्य के के इस आचरण पर आपत्ति जताई और दुख भी व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं।
 
आप के सदस्य सतीश गुप्ता बुधवार सुबह टमाटर की माला पहनकर संसद पहुंचे और वही पहनकर वह उच्च सदन में भी बैठे। सभापति धनखड़ ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि इससे उन्हें बहुत दुख हुआ है। इस दौरान सदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को मुंबई में हिरासत में लिए जाने पर हंगामा हो रहा था।
 
मैं बहुत दुखी हूं : सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले धनखड़ ने कहा, ‘एक सीमा है... हम अपने आचरण में सुधार ला सकते हैं। राज्यसभा के सभापति के रूप में, मैं बहुत दुखी हूं।’
 
सदन में प्रवेश करने से पहले गुप्ता ने कहा कि अब टमाटर खाने के लिए नहीं रहे, अब आभूषण बन चुके हैं। 250 रुपए किलो टमाटर का भाव हो गया है, 350 रुपए किलो अदरक का भाव हो गया है। डीजल और पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पार कर गया है। डॉलर 85 रुपये पार कर गया है।
 
लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटा : उन्होंने कहा कि महंगाई एक बड़ा मुद्दा है लेकिन सरकार इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान को जाति और धर्म के आधार पर बांट दिया है और इन्हीं के नाम पर वोट लेना चाहते हैं।
 
गुप्ता ने कहा कि पूरा मणिपुर जला दिया, पूरा हरियाणा जला दिया और महंगाई से पूरा देश झुलस रहा है। हम चाहते हैं कि महंगाई के मुद्दे पर सदन का ध्यान आकर्षित हो और सरकार महंगाई पर लगाम लगाए। (एजेंसी/वेबदुनिया) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

no-confidence motion: राहुल गांधी ने रावण से की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना