AAP News - संजय सिंह समेत 'आप' के 3 उम्मीदवारों का राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होना तय
27 जनवरी को खत्म हो रहा है कार्यकाल
AAP's 3 candidates certain to be elected unopposed : आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा दिल्ली में राज्यसभा के लिए नामित सदस्यों स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और एनडी गुप्ता का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है, क्योंकि किसी अन्य दल के उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
27 जनवरी को हो रहा कार्यकाल समाप्त : 'आप' सांसद संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का 6 साल का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है। पार्टी ने सिंह और गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामित किया है जबकि उसने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल को सुशील गुप्ता के स्थान पर नामित किया है।
निर्विरोध निर्वाचित होना तय : एक अधिकारी ने कहा कि तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है, क्योंकि किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। नतीजों की घोषणा आधिकारिक रूप से आज शुक्रवार को की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी थी जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी 10 जनवरी को की गई। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta