Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 10 लाख चिट्ठियां लेकर गई आप

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 10 लाख चिट्ठियां लेकर गई आप
नई दिल्ली , सोमवार, 27 अगस्त 2018 (15:59 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय के नेतृत्व में पार्टी विधायकों का एक दल दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आज प्रधानमंत्री ऑफिस गया और उन्हें दस लाख चिट्ठियां सौंपी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग के हक में जनसमर्थन जुटाने के लिए आप ने जुलाई में यह हस्ताक्षर अभियान शुरू किया था। 
 
 
विधायक और पार्टी के अन्य नेता आज सुबह मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर एकत्रित हुए और वहां से चिट्ठियां लेकर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए निकले।
 
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता को अपने ही राज्य में केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार झेलना पड़ता है। हमने पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर 1 जुलाई से अभियान शुरू किया था। इसी अभियान के तहत हमने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था। हमने 10 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर करवाए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोधरा में ट्रेन जलाने के मामले में दो को उम्रकैद, तीन बरी