Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरेंद्र मोदी पर विवादित ट्वीट करने पर गायक अभिजीत ने अनुराग कश्यप को लताड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें नरेंद्र मोदी पर विवादित ट्वीट करने पर गायक अभिजीत ने अनुराग कश्यप को लताड़ा
मुंबई , सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (10:52 IST)
पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर सवाल उठाने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर जमकर निशाना साधा है। पाकिस्तान दौरे के लिए मोदी से माफी मांगने की बात कहने वाले अनुराग कश्यप को जवाब देते हुए अभिजीत ने कहा कि मोदी ने पाकिस्तान को पहले बातचीत से मनाने की कोशिश की।
अभिजीत ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'नरेंद्र मोदी ने पहले बातों से मनाने की कोशिश की। अब उन्हें लात मारा, आप कतार में हैं, करन जौहर, महेश भट्ट और आप के बाद।'
 
इसके पहले, फिल्मकार मधुर भंडारकर ने कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा, 'अनुराग कश्यप ने जो कुछ कहा, वह गलत है। न तो भाजपा ने और न ही सरकार ने कोई रोक जारी की है। मोदी जी की खिलाफत करने का एक फैशन बन गया है।'
 
गौरतलब है कि पाकिस्तान कलाकारों के काम करने को लेकर बॉलीवुड बंटता नजर आ रहा है। सलमान खान, करन जौहर, अनुराग कश्यप, हंसल मेहता, नागेश कुकुनूर और ओमपुरी पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ हैं जबकि अजय देवगन, रणदीप हुडा, नाना पाटेकर रोक के समर्थन में हैं।
 
अनुराग कश्यप ने 'ए दिल है मुश्किल' फिल्म पर बैन लगने पर प्रधानमंत्री मोदी पर ट्विटर कर निशाना साधा है। अनुराग कश्यप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों की रिलीज पर रोक से जुड़े विवाद में शामिल होते हुए कहा कि जब भारतीय फिल्मकारों को दंडित किया जा रहा है तो प्रधानमंत्री को भी अपने लाहौर दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए।
 
उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों से सजी फिल्में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नाटक में ना दिखाने के भारतीय सिनेमामालिक प्रदर्शक संघ (सीओईएआई) के फैसले से करण जौहर की आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज पर सवालिया निशान लग गए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान एक खास भूमिका में हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में आतंकवादियों ने पांच पुलिसवालों से छीन ली बंदूकें, बर्खास्त