sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'याकूब का समर्थन करने वाले प्रशांत को फटा जूता मारूंगा'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Abhijeet
, शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (12:30 IST)
बॉलीवुड के गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार फिर से विवादों को हवा दे दी है। अभिजीत ने बुधवार को यकूब मेमन के फांसी को रोकने में शामिल होने वाले प्रशांत भूषण पर अपना रोष निकालते हुए उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर डाला और कहा कि वह उनको फटे हुए जूतों से मारेंगे। ये कमेंट अभिजीत ने ट्विटर के जरिए किए हैं। 
मुंबई बम धमाकों के लिए फांसी की सजा पाने वाले याकूब मेमन की सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से याचिका खारिज होने के बाद कुछ जाने-माने वकीलों ने बुधवार देर रात सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
 
इन वकीलों में प्रशांत भूषण भी थे। इन वकीलों की पहल पर चीफ जस्टिस के घर पर गुरुवार तड़के तक सुनवाई चली, लेकिन कोर्ट ने फिर याचिका खारिज कर दी।
 
याकूब की फांसी के विरोध में प्रशांत भूषण की इस पहल पर अभिजीत बुरी तरह भड़क गए। एक ट्विटर यूजर ने अभिजीत को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, '@abhijeetsinger सर जी, प्रशांत भूषण आतंकवादी को बचाने के लिए इतनी रात चीफ जस्टिस के घर के बाहर भीख मांग रहे हैं। उनके लिए कुछ।'
webdunia
अभिजीत ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, '@AnuragWROXTAR यार इस प्रशांत भूषण को जूते मारने के लिए भी अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा...पूरा देश कतार में है।'
webdunia
अभिजीत यहीं नहीं रुके। उन्होंने फिर लिखा, 'यार मैं प्रशांत भूषण को फटा हुआ सस्ता जूता मारूंगा (मेरा वाला जूता महंगा है) उसकी डेड बॉडी पर, कैमरा रेडी रखना'
 
अभिजीत ने पहली बार इस तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है। इसी साल मई में हिट ऐंड रन केस में सलमान खान को सजा के ऐलान के बाद गायक अभिजीत ने आपा खो दिया था। उन्होंने एक विवादास्पद ट्वीट करके सड़क पर सोने वालों को मूर्ख करार दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi