Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रख्‍यात अभिनेत्री साधना का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें sadhana died अभिनेत्री साधना निधन
, शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015 (12:40 IST)
मुंबई। ‘मेरा साया’, ‘वो कौन थी’ और ‘वक्त’ जैसी अमर फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री साधाना शिवदसानी का शुक्रवार को एक संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 74 वर्ष की थीं। सूत्रों ने बताया कि साधना का यहां पर एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें भारतीय फिल्म जगत में बालों का एक नया स्टाइल शुरू करने का श्रेय जाता है।
साधना का पार्थिव शरीर मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थित उनके आवास पर ले जाया गया जहां पर उनकी पूर्व सहयोगी और मित्र वहीदा रहमान सहित हिन्दी फिल्म जगत की कई शख्सियतों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। पिछले साल मुंह में एक घाव की सर्जरी के लिए साधना को एक उपनगरीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
साधना की प्रोफाइल

1941 में एक सिंधी परिवार में जन्मी साधना का नाम उसके पिता की पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर रखा गया था। उनके पिता और अभिनेता हरि शिवदसानी भाई थे। हरी की बेटी अभिनेत्री बबीता कपूर हैं।
 
साधना अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी और आठ साल की उम्र तक उनकी मां ने उन्हें घर में ही शिक्षा-दीक्षा दी। 1955 में उन्होंने राजकपूर की ‘श्री 420’ फिल्म में ‘मुड़ मुड़ के ना देख मुड़ मुड़ के’ गीत में झुंड में शामिल एक लडकी की भूमिका अदा की थी। उन्होंने सिंधी फिल्म ‘अबाना’ से पहली बार पूरी तरह से फिल्मी कैरियर की शुरूआत की।
 
उनकी कुछ यादगार फिल्मों में ‘लव इन शिमला’, ‘हम दोनों’, ‘एक मुसाफिर एक हसीना’, ‘असली-नकली’, ‘मेरा महबूब’ और ‘वो कौन थी’ शामिल हैं। 
 
झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में, आजा आई बहार दिल है बेकरार, लग जा गले के फिर ये हसी रात हो न हो,  जैसे कई हिट गीत उन पर फिल्माए गए थे।

साठ और सत्‍तर के दशक की मशहूर अभिनेत्री साधना शिवदासानी ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्‍मों में काम किया। 73 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी फिल्‍मी करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में वर्ष 1955 में आयी राज कपूर की फिल्‍म 'श्री420' से की थी। इस फिल्‍म में उन्‍होंने कैमियो किया था।  
 
इसके बाद उन्‍होंने ने कई बेहतरीन फिल्‍में दी। इसमें 'आरजू', 'मेरे मेहबूब', 'लव इन शिमला' और 'वो कौन थी' 'वक्‍त' शामिल है. इसी साल मई में कैंसर और एड्स पीडितों के सपोर्ट के लिए साधना बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर के साथ रैंप पर नजर आयी थीं।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi