Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Adani Group मध्यप्रदेश में करेगा 75000 करोड़ रुपए निवेश, इस क्षेत्र में होगा सबसे ज्‍यादा Investment

हमें फॉलो करें Adani Group मध्यप्रदेश में करेगा 75000 करोड़ रुपए निवेश, इस क्षेत्र में होगा सबसे ज्‍यादा Investment

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

उज्जैन , शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (18:40 IST)
Adani Group will invest Rs 75000 crore in Madhya Pradesh : अडाणी समूह (Adani Group) मध्य प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में करीब 75000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। ये निवेश बिजली संयंत्र, महाकाल एक्सप्रेसवे और सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई लगाने में किए जाएंगे। समूह पहले ही राज्य में लगभग 18000 करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है। समूह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश जारी रखेगा।
यहां क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में अडाणी समूह के प्रबंध निदेशक (कृषि, तेल और गैस) और अडाणी एंटरप्राइजेस के निदेशक अडाणी ने शुक्रवार को यह भी कहा कि समूह पहले ही राज्य में लगभग 18000 करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि अडाणी समूह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश जारी रखेगा।
इस समय मध्य प्रदेश में समूह की उपस्थिति सड़क, सीमेंट और प्राकृतिक संसाधनों से लेकर तापीय बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और बिजली पारेषण तक कई क्षेत्रों में फैली हुई है। अडाणी ने कहा, आपके (मुख्यमंत्री मोहन यादव) दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा विश्वास है और हम मध्य प्रदेश में लगभग 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
 
महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण में होगा 5000 करोड़ रुपए का निवेश : उन्होंने हालांकि निवेश के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई। समूह इसमें से 5000 करोड़ रुपए का निवेश उज्जैन से इंदौर होते हुए भोपाल तक महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण में करेगा। उन्होंने कहा कि चोरगाडी में एक क्लिंकर इकाई और देवास तथा भोपाल में दो सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयां स्थापित करने के लिए 5000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
 
सिंगरौली में करेंगे 30000 करोड़ रुपए का निवेश : इसके अलावा समूह खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक और कृषि-लॉजिस्टिक, ईंधन वितरण तथा रक्षा विनिर्माण में भी निवेश करेगा। अडाणी ने कहा, हम सिंगरौली में अपने महान एनर्जेन संयंत्र में बिजली उत्पादन क्षमता को मौजूदा 1,200 मेगावाट से बढ़ाकर 4,400 मेगावाट करने के लिए करीब 30000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
 
15 हजार से ज्‍यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे : उन्होंने कहा, इसके साथ हम 3,410 मेगावाट क्षमता की पंप भंडारण परियोजनाएं (जलविद्युत) स्थापित करने के लिए करीब 28,000 करोड़ रुपए का निवेश भी करेंगे। अडाणी ने कहा कि कुल मिलाकर, प्रस्तावित लगभग 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश से पूरे राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में 15 हजार से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस बार पड़ेगी ज्यादा गर्मी, उत्तर पूर्व को करना पड़ेगा लू का सामना