हैदराबाद। मशहूर उद्योगपति आदि गोदरेज ने शराबबंदी का यह कहते हुए विरोध किया कि यह सफल नहीं होगा और इसे लागू करना बेकार है।
बिहार में मद्यनिषेध के संबंध पूछने पर गोदरेह समूह के अध्यक्ष ने कहा कि ‘मैं शराबबंदी के खिलाफ हूं।’भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैं सामाजिक मुद्दों का विशेषज्ञ नहीं हूं लेकिन यह सफल नहीं होता।
उन्होंने कहा कि जब अमेरिका में भी शराबबंदी थी तो इसके कारण गिरोह आदि बने। भारत में भी शराबबंदी सफल नहीं रही है। शराबबंदी लागू करना बेकार का काम है। मुझे नहीं लगता कि हमें इसे प्रोत्साहित करना चाहिए। एक सवाल के जवाब में गोदरेज ने भारत में चुनाव के लिए सरकारी वित्त पोषण का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हां, मेरे विचार से इससे भ्रष्टाचार कम होगा। (भाषा)