Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fire In Train: दरभंगा के बाद अब वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्र‍ी झुलसे

हमें फॉलो करें burning train
, गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (08:19 IST)
file photo
दरभंगा एक्‍सप्रेस की बोगी में आग लगने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन में आग लगने का दूसरा हादसा हो गया। दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस के एस-6 कोच के बाथरूम में आग लग गई। इसके बाद अफरा तफरी मच गई। 19 यात्री झुलसे हैं, जो मामूली चोटें बताई जा रही है। कुछ यात्रियों को धुआं भरने के कारण दम घुटने से परेशानी होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कुछ लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई।

घायलों में से 11 लोगों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया। यह घटना मैनपुरी आउटर सिग्नल के पास हुई। घटना गुरुवार को तड़के करीब तीन बजे के आसपास की है। वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली से सहरसा जा रही थी। इसके एस-6 कोच के बाथरूम में अचानक आग लग गई।

बताया जा रहा है कि किसी यात्री के पास कोई बीड़ी इत्यादि थी जो उसने जलती हुई फेंक दी। हालांकि आग लगने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चला है। मौके पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को थोड़ी देर में बुझा लिया गया।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई थी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल से ट्रेन को एक घंटे बाद रवाना कर दिया गया। हालांकि इटावा स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया था और करीब सवा छह बजे रवाना किया गया।

बता दें कि बुधवार को दरभंगा जा रही ट्रेन में आग लगी थी। ट्रेन के चार कोच जलकर राख हो गया। आग की लपटों में घिरे एस-1, एस-2, एस-3 और दिव्यांग कोच में करीब 250 यात्री सवार थे। यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रुकवाई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग की लपटों से घिरे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आननफानन लोगों ने चेन पुलिंग की। सरायभूपत स्टेशन पर ट्रेन की रुकते ही भगदड़ मच गई। कई यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की से कूदकर जान बचाई थी।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UNICEF चीफ कैथरीन रसेल हादसे का शिकार, बच्चों से मिलने जा रही थीं इजरायल