बागपत। हनुमानजी की जाति और पहचान को लेकर नेताओं और मंत्रियों के चौंकाने वाले बयान सामने आ रहे हैं। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय के बाद अब केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने हनुमानजी को लेकर दावा किया है कि वे आर्य थे।
बागपत से बीजेपी के सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि हनुमानजी आर्य थे और रामायण में इसका उल्लेख भी है। सत्यपाल सिंह ने कहा कि 'भगवान राम और हनुमान जी के युग में, इस देश में कोई जाति व्यवस्था नहीं थी। कोई दलित, वंचित और शोषित नहीं था।
सत्यपाल सिंह ने कहा कि वाल्मीकि रामायण और रामचरित मानस को आप अगर पढ़ेंगे तो आपको मालूम चलेगा कि उस समय जाति व्यवस्था नहीं थी। हनुमानजी आर्य थे। इस बात को मैंने स्पष्ट किया है कि उस समय आर्य थे और हनुमानजी उस आर्य जाति के महापुरुष थे।