Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डोभाल को किया सतर्क, 15 अगस्त को नरेंद्र मोदी की जान को खतरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें डोभाल को किया सतर्क, 15 अगस्त को नरेंद्र मोदी की जान को खतरा
नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (09:38 IST)
देश की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा बताया है। एजेंसियों ने सलाह दी है कि उनको 15 अगस्त को लालकिले से बुलेटप्रूफ सुरक्षा में भाषण देना चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक खूफिया विभाग और एसपीजी की ओर से यह बात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से कही गई है।
देश की खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को आगाह किया है कि इस साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को सबसे अधि‍क खतरा है। विशेष सुरक्षा दस्ते ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि 15 अगस्त को आतंकी संगठन किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसे में तमाम सुरक्षा एजेंसियों को सर्तक रहने के निर्देश दिए गए हैं।
 
 
इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले में प्रधानमंत्री के मंच को बुलेटप्रूफ शीशे से ढंकने को कहा गया है। अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, एजेंसियों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उनकी सलाह को अनदेखा नहीं करेंगे। पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी पलों में बुलेटप्रूफ मंच से भाषण नहीं देने का फैसला किया था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद से ही बुलेटप्रूफ मंच से भाषण देने की प्रथा बन गई थी, लेकिन 2014 में पीएम मोदी ने 15 अगस्त को भाषण देते वक्त यह प्रथा तोड़ दी थी। इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा के लिए वर्चुअल कवर का इस्तेमाल किया था। इस साल भी सुरक्षा को लेकर रणनीतिक तैयारियां काफी पहले से की जा रही हैं। इस्लामिक स्टेट और अलकायदा के अलावा लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन भी पीएम मोदी पर हमले की योजना बनाते रहे हैं।
 
सुरक्षा से जुड़े एक उच्चाधिकारी ने बताया कि यह सलाह कश्मीर में जारी तनाव और सीमा पर घुसपैठ के अलावा हाल के दिनों में आईएस की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा अधिकारियों को आशंका है आतंकी प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे को ड्रोन से तोड़ने की कोशिश करेंगे। इसलिए भी ज्यादा सतर्क रहना जरूरी हो गया है।
 
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, एसपीजी और एंटी-टेरर यूनिट्स ने कुछ हफ्ते पहले ही 5 अगस्त को हमलों की आशंका का ऐलान किया था। अल कायदा और आईएसआईएस द्वारा सेना और पुलिस ठिकानों पर हमले की योजना के बारे में जानकारी पहले ही भी साझा की जा चुकी है, इसलिए पुलिस ने सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाकिर नाईक पर 50 हजार रुपए देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप