Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ने अग्नि- 5 का सफल परीक्षण किया, 5,000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकने में सक्षम

हमें फॉलो करें भारत ने अग्नि- 5 का सफल परीक्षण किया, 5,000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकने में सक्षम
, सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (10:00 IST)
बालासोर। भारत ने ओडिशा तट के पास डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया।
 
यह मिसाइल 5,000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकने में सक्षम है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक सतह से सतह पर मार करने वाली, स्वदेश में विकसित इस मिसाइल का यह सातवां परीक्षण है।
 
अग्नि 5 तीन चरणों में मार करने वाली मिसाइल है जो 17 मीटर लंबी, दो मीटर चौड़ी है और 1.5 टन तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। अधिकारियों के मुताबिक इस श्रृंखला की अन्य मिसाइलों के उलट अग्नि 5 मार्ग एवं दिशा-निर्देशन, विस्फोटक ले जाने वाले शीर्ष हिस्से और इंजन के लिहाज से सबसे उन्नत है।
 
एक रक्षा सूत्र ने बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण सोमवार दोपहर बंगाल की खाड़ी के डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप पर इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लांच पैड संख्या चार से एक मोबाइल लांचर से किया गया।
 
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों के अनुसार इस मिसाइल को लक्ष्य बिंदु को सटीकता से भेदने के लिए डिजाइन किया गया है। यह मिसाइल उसमें लगे कम्प्यूटर से निर्देशित होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ताजमहल का दीदार हुआ महंगा, देशी और विदेशी पर्यटकों की बढ़ाई टिकट दर