Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अग्निपथ : वायुसेना को 6 दिन में 1.83 लाख से ज्यादा आवेदन

हमें फॉलो करें अग्निपथ : वायुसेना को 6 दिन में 1.83 लाख से ज्यादा आवेदन
, बुधवार, 29 जून 2022 (13:39 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद 6 दिन के भीतर 1.83 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।
 
पंजीकरण की प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई थी और रविवार तक 56,960 तथा सोमवार तक 94,281 आवेदन प्राप्त हुए थे। योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी और इसके एक सप्ताह बाद तक योजना के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन हुए थे।
 
वायु सेना ने ट्वीट किया, 'अब तक पंजीकरण वेबसाइट पर 1,83,634 भविष्य के अग्निवीरों ने आवेदन किया है। पंजीकरण 5 जुलाई को बंद होगा।'
 
इस योजना के तहत सरकार साढ़े सत्रह से 21 वर्ष के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती करेगी जिसमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा में लिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहन ने रूठे भाई को मनाने के लिए लिखा 434 मीटर लंबा खत