Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्‍लीज मर्दों के बारे में बात करो, TCS के मैनेजर ने वीडियो में इन आखिरी शब्दों के साथ दी जान, पत्नी ने कहा रिश्तेदारों को किया था आगाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्‍लीज मर्दों के बारे में बात करो, TCS के मैनेजर ने वीडियो में इन आखिरी शब्दों के साथ दी जान, पत्नी ने कहा रिश्तेदारों को किया था आगाह

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (18:54 IST)
Agra Suicide Case: आगरा में सदर बाजार क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने सोमवार सुबह घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। TCS के मैनेजर मानव शर्मा ने मरने से पहले वीडियो बनाया और अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर जान देदी।  6.57 मिनट के इस वीडियो में मानव शर्मा के गले में फंदा लगा हुआ है और उनकी आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं। मानव ने वीडियो में भीगी आँखों से, द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन कहा। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं, कहते हुए सिस्टम से अपील की और इसके बाद खुद को ख़त्म कर लिया। वीडियो का हर क्षण भावुक करने वाला है।
 
क्या कहा मानव ने विडियो में 
वीडियो में मानव ने गले में फंदा लगाकर रोते हुए कहा, 'द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन... (कानून में युवाओं को सुरक्षित करने की जरूरत है) नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको। मुझे जाने से दिक्कत नहीं है... प्‍लीज मर्दों के बारे में बात करो'। ये कहते हुए मानव भावुक हो जाता है। इसके बाद वह अपनी पत्नी के चरित्र के बारे में बात करता है। 
 
पापा-मम्‍मी और अक्कू को कहा सॉरी... 
विडियो में आगे मानव नाम आंखों के साथ पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी... कहता है और कहता है कि उसके जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, मुझे जाने दो। मानव आगे अपनी कटी हुई काळात दिखाते हुए पहले भी आत्महत्या की कोशिश की बात कहता है। आखिर में भावुक होकर मानव कहता है कि चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर... तुम्हारा लॉ आर्डर। जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है, मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना। और मानव के इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो पूरा हो जाता है।
 
क्या ये था एक और पत्नी से प्रताड़ित मर्द का दर्दनाक अंत! 
सोशल मीडिया पर मानव का ये विडियो बहुत तेजी वायरल हो रहा है। इसके साथ ही लोग कुछ महीनों पहले अतुल सुभाष के केस को भी याद कर रहे हैं जब अतुल ने भी एक लम्बा विडियो बनाकर सिस्टम से मर्दों की रक्षा की गुहार लगाई थी। अतुल ने भी अपनी पत्नी पर कानून में महिलाओं के अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। मानव की आत्महत्या और उसके पहले के विडियो में कही उनकी बातों को लोग इसी कड़ी का हिस्सा बता रहे हैं। साथ ही पत्नी से प्रताड़ित मर्दों की रक्षा के लिए कानून में तब्दीली की बात भी कह रहे हैं।   
 
मानव की पत्नी ने सामने आकर रखी अपनी बात  
मानव की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी निकिता क्या बयान भी सामने आया। उन्होंने पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा। निकिता ने बताया कि अभी मेरे पति की डेथ हुई है। मैंने उनका वीडियो देखा जिसमें वे मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि वे मेरी वजह से सुसाइड कर रहे हैं। उनका यह इल्जाम पूरी तरह से गलत है क्योंकि वह जो भी बता रहे हैं वह मेरा पास्ट था। शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ था।
 
शराब पीकर करते थे मारपीट
निकिता ने बताया कि मानव बहुत ड्रिंक करता था और शराब पीकर उनके साथ मारपीट भी करता था। शराब के नशे में वह खुद को भी नुकसान पहुंचाता था और खूब हो हल्ला मचाता था।
 
मानव पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश
निकिता ने मारपीट की शिकायत अपने सास ससुर से भी की थी लेकिन उन्होंने यह कह कर बात टाल दी कि यह पति-पत्नी का मैटर है। निकिता ने बताया कि वह इससे पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था लेकिन हर बार वह मानव को बचती थी। 
 
मानव की आत्महत्या के दिन निकिता ने किया था परिजनों को आगाह
निकिता ने बताया कि जिस दिन मानव ने आत्महत्या करें उसे दिन वहां खुशी-खुशी उसे अपने मायके में छोड़कर गया था। जिस दिन मानव ने आत्महत्या की उंस दिन निकिता ने अपनी ननद को फोन कर कहा था कि उसे बचा लो। लेकिन घरवालों ने निकिता की बात पर ध्यान नहीं दिया। निकिता ने अपनी ननद के साथ अपनी चैट को भी सार्वजनिक किया है।
 
मानव की आत्महत्या के बाद एक बार फिर देश में मर्दों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की बात पर चर्चा शुरू हो गई है हालांकि इस मामले में सच्चाई तो समय के साथ ही सामने आएगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सागर के लिए खुला खुशियों का पिटारा, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बड़ी सौगातें, जानें कौन-कौन सी की घोषणाएं?