Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगस्ता वेस्टलैंड डील में भ्रष्टाचार हुआ : मनोहर पर्रिकर

हमें फॉलो करें अगस्ता वेस्टलैंड डील में भ्रष्टाचार हुआ : मनोहर पर्रिकर
नई दिल्ली , बुधवार, 4 मई 2016 (18:51 IST)
नई दिल्ली। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने अगस्ता वेस्टलैंड पर दिनभर हुई चर्चा के बाद शाम को राज्यसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर डील में भ्रष्टाचार हुआ है। इटली की कोर्ट ने भी इस डील में भ्रष्टाचार की बात को माना है और हम इस भ्रष्टाचार की तह तक जाएंगे। 
तत्कालीन रक्षामंत्री एके एंटनी ने भी भ्रष्टाचार की बात मानी थी। ऐसे में सवाल है कि आखिर वो पैसा किसे मिला। मंत्री ने कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि इस भ्रष्टाचार में कौन शामिल था, किसने इसका समर्थन किया और इस पूरे मामले से किसे फायदा हुआ। हम इसे यूं ही नहीं जाने दे सकते। पर्रिकर ने सवाल उठाया कि हेलिकॉप्टर सौदे के दौरान सिर्फ एक ही वेंडर क्यों था? इसका साफ संकेत है कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है।
 
रक्षामंत्री के लिखित बयान पढ़ने पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मंत्री सदन में लिखित बयान नहीं पढ़ सकते। ऐसा कर मंत्री ने सदन का अपमान किया है। इस पर उपसभापति ने यह कहकर उन्हें शांत किया कि लिखित बयान पढ़ा जा सकता है। कांग्रेस नेता आनंद ने नियमों का हवाला देते हुए पर्रिकर के बयान पर ऐतराज जताया। वहीं जेडीयू नेता शरद यादव ने मंत्री के बयान को लंबा बताते हुए ऐतराज जताया।
 
इससे पूर्व अगस्ता-वेस्टलैंड मामले पर बहस के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्यसभा में कहा...
 
* बिना नाम लिए स्वामी ने कहा कि इस मामले में सीबीआई को पूछताछ करनी चाहिए। यदि संबंधित लोग जांच में सहयोग नहीं करते हैं तो उन्हें हिरासत में लिया जाना चाहिए। 
* स्वामी ने कहा कि यदि सिंघवी सदन में फैसले की प्रमाणित प्रति सदन में रखते हैं तो वे भी प्रमाणित प्रति सदन में प्रस्तुत करेंगे। 
* कांग्रेस की मांग, प्रमाणिक तथ्यों पर बयान दें स्वामी।
* सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर संसद में हंगामा।
* मामले में जिस AP का जिक्र किया जा रहा है वो राजनीतिक सचिव है। 
* स्वामी ने अहमद पटेल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा।
* सोनिया का नाम लिया बिना सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उनसे पूछताछ हो।
* डायरी में लिखा गया AP मुझे पता है कौन है, सीबीआई चाहे तो उनसे पूछताछ करे।
* फैसले में जिनका नाम है उनकी जांच हो।
* बिचौलिए ने कोर्ट में कई नेताओं की फोटो पहचानी  थी।
* जाहिर है कि जो घुस दी गई वो किसी एक व्यक्ति ने नहीं ली गई। 
* फैसले में जिनका नाम है उनकी जांच हो।
 
* एंटनी ने कहा था घुस ली गई।
* एंटनी जो चाहते थे वैसा नहीं हुआ। किसके कहने पर एंटनी की सलाह नहीं मानी गई।
* मुझे पता है मनमोहन गड़बड़ नहीं कर सकते वे सिर्फ आदेश मानते थे।
* आदेश देने वाला मनमोहन नहीं कोई और
* हेलीकॉप्टर सौदे के लिए 6 गुनी कीमत क्यों? 
* फील्ड ट्रायल इटली में हुआ, वो भी दूसरे हेलीकॉप्टर का।
* फील्ड ट्रायल में भी घोटाला हुआ, यह देश की जनता के साथ धोखा।  
* शर्तों में बदलाव के लिए नौकरशाहों पर कार्रवाई की जा सकती है।
* जो हेलीकॉप्टर खरीदा गया उसका ट्रायल नहीं।
* 8 की जगह 12 हेलीकॉप्टर की डील क्यों?
 
* कांग्रेस सरकार ने अगस्ता को ब्लैकलिस्ट नहीं किया था।
* 2004 में यूपीए की सरकार बनने के बाद डील की कई शर्तों में बदलाव किया गया।
* अगस्ता से हेलीकॉप्टर खरीदे जाने संबंधी डील को खत्म नहीं किया गया।
* कैबिन की ऊंचाई संबंधी शर्त भी बदली।
* 2006 में यूपीए राज में ऊंचाई घटाई गई।
* ऊंचाई घटाने में जिस ब्रजेश मिश्रा का नाम आ रहा है उसे कांग्रेस सरकार ने पद्मभूषण दिया था। 
* ब्रजेश मिश्रा के कहने पर शर्त बदली थी।
* यूपीए के उड़ान की ऊचाई घटाई। 
* भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि हेलीकॉप्टर घोटाले पर लगाए गए आरोप तथ्‍यों पर आधारित हैं। 
* बदले भी भावना से काम नहीं कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी नहीं करवाई तो बाप को बुरी तरह पीटा...