Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले पर सोनिया गांधी ने की 'रणनीतिक' बैठक

Advertiesment
हमें फॉलो करें AgustaWestland helicopter case
नई दिल्ली , बुधवार, 4 मई 2016 (00:27 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले पर होने वाली चर्चा से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार शाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर कल सदन में अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की।
कांग्रेस सांसदों के कड़े विरोध के बीच पिछले हफ्ते राज्यसभा में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से इस मुद्दे में सोनिया का नाम घसीटे जाने के बाद आज हुई इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। पार्टी नेताओं का एक तबका ठोस रणनीति पर जोर दे रहा है ताकि यह संदेश दिया जा सके कि पार्टी इस मुद्दे पर चर्चा से कतरा नहीं रही थी और नेतृत्व पर कीचड़ उछाले जाने को बर्दाश्त नहीं करेगी।
 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों पर चर्चा चाहती है ताकि मामले पर रुख को स्पष्ट किया जा सके।
 
लोकसभा में भी कांग्रेस ने इस मुद्दे पर संक्षिप्त चर्चा के लिए नोटिस और एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया है। चर्चा के दौरान इतालवी मरीन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाने की कांग्रेस की रणनीति भी आज उस वक्त सामने आई जब पार्टी ने इस मामले में केंद्र पर जमकर निशाना साधा।
 
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने इतालवी मरीन मामले में कमजोर बचाव पेश किया और इसकी एवज में अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में पार्टी नेतृत्व को गलत तरीके से आरोपित करने के लिए एक साजिश की।
 
पार्टी प्रवक्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया, द हेग स्थित स्थायी मध्यस्थता अदालत का हालिया आदेश इस दावे की पुष्टि करता है कि मोदी सरकार ने इतालवी मरीन मामले में कमजोर बचाव की एवज में साजिश की ताकि अगस्तावेस्टलैंड मामले में कांग्रेस नेतृत्व को गलत तरीके से आरोपित किया जा सके। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल : दिल्ली ने गुजरात लायंस को उसी के घर में 8 विकेट से रौंदा