Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में गांधी जीते, गोडसे की हार...

हमें फॉलो करें गुजरात में गांधी जीते, गोडसे की हार...
, बुधवार, 9 अगस्त 2017 (19:21 IST)
नई दिल्ली। गुजरात से राज्यसभा में चुनाव कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की जीत के बाद कांग्रेस‍ में गजब का उत्साह है। ट्‍विटर पर पटेल को शुभकामना देने वाले नेताओं की बाढ़-सी आ गई है। जीत से उत्साहित कांग्रेसियों ने इस जीत को गांधी जीत और गोडसे की हार करार दिया है। 
webdunia
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्‍वीट कर अहमद पटेल को बधाई देते हुए कहा कि गांधीनगर (गुजरात) में गांधी की जीत हुई है, जबकि गोडसे की हार। उन्होंने आगे कहा कि यह सत्य की जीत है और धनबल की हार। डेविड की जीत है, गोलियथ की हार अर्थात एक ताकतवर दैत्य पर कमजोर की जीत। बधाइयों का सिलसिला गोडसे की हार पर ही जाकर नहीं रुका बल्कि आगे भी जारी रहा। 
webdunia
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ट्‍वीट कर कहा कि शानदार जीत के लिए ढेरों बधाई। अहंकार में डूबे कई लोगों को ये जीत रास नहीं आएगी। इस उपलब्धि पर पूरी पार्टी को गर्व है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधते हुए अहमद पटेल की इस जीत को दंभ और अक्खड़पन पर जीत बताया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इसे धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत बताया। उत्तम कुमार रेड्‍डी ने कहा कि यह फासीवादी ताकतों के अंत की शुरुआत है। 
 
यूपी के कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने ट्‍वीट किया कि अहमद पटेल की जीत तो झांकी है, गुजरात की जीत तो अभी बाकी है। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख दीपेन्दर हुड्डा ने ट्‍वीट कर कहा कि साम, दाम, दंड, भेद पर सच भारी। जय देव, जय देव। इनके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, जदयू नेता शरद यादव, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदरसिंह, शीला दीक्षित, अशोक गहलोत आदि ने भी पटेल को शानदार जीत के लिए बधाई दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेरिस के बाहर कार ने सैनिकों को टक्कर मारी, छह घायल