Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एआई एक्‍सपर्ट मां ने ऐसे दी अपने 4 साल के मासूम बेटे को मौत, वजह जानकर कांप जाएगी रूह

हमें फॉलो करें murder

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (13:59 IST)
  • इस वजह से मां ने 4 साल के बेटे की कर दी हत्‍या
  • हत्‍यारी मां ने पिता से ऐसे दूर किया अपने मासूम बेटे को
  • पुलिस ने ऐसे सुलझाई मर्डर की मिस्‍ट्री
Mother Killed Son:गोवा में रूह कंपा देने वाला हत्‍याकांड सामने आया है। कहते हैं मां अपनी औलाद के शरीर पर खरोंच तक नहीं देख सकती, लेकिन एक कलयुगी मां ने अपने 4 साल के मासूम बेटे को बेहद छोटी सी वजह से बेहद बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

दरअसल, नॉर्थ गोवा के कलंगुट इलाके में एक मां ने अपने 4 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी है। बेहद दुखद और हैरान करने वाली बात यह है कि उसने सिर्फ इसलिए बेटे को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका बेटा पिता से मिले।

Suchana Seth, accused of killing her 4-year-old had a strained relationship with her husband, divorce proceedings were underway and there was a battle for custody of the child: police after initial interrogation#Goa #GoaNews #interrogation #murder #son #mother pic.twitter.com/KqA5jiTOyU कमाल की बात यह है कि मां कोई अनपढ़ महिला नहीं, बल्‍कि बेंगलुरू के एक एआई स्टार्टअप में बतौर सीईओ काम करती है और एआई एक्‍सपर्ट मानी जाती है। पुलिस ने सुचाना सेठ नाम की आरोपी महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया।

ऐसे दिया कत्‍ल को अंजाम : आरोपी ने पहले अपने 4 साल के बेटे की गोवा में बेरहमी से हत्या की और फिर वह उसके शव को बैग में डालकर बेंगलुरू भाग रही थी, तभी महिला को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कर्नाटक पुलिस ने चित्रदुर्ग में सुचाना के बैग की तलाशी ली और फिर उसमें से शव मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। इस मामले के सामने आने के बाद से ही हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस वजह से बेटे का खून : गोवा पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने इस खौफनाक अपराध को इसलिए अंजाम दिया, ताकि उसका बेटा उसके पूर्व-पति से मुलाकात नहीं कर पाए। सुचाना सेठ ने अपने पूर्व पति से 2010 में शादी की थी। आरोपी महिला ने 2019 में अपने बेटे को जन्म दिया। हालांकि, पति के साथ हुए विवाद के बाद दोनों का 2020 में तलाक हो गया। उस समय अदालत ने फैसला सुनाया कि बच्चे का पिता उससे हर रविवार को मुलाकात कर सकता है। इस बात से सुचाना बिल्कुल भी खुश नहीं थी।

पहले बेटे को गोवा लाई और फिर : सुचाना को भले ही अपने पति से छुटकारा मिल गया था मगर वह बिल्कुल भी नहीं चाहती थी कि उसका बेटा पिता से मुलाकात करे। यही वजह थी कि आरोपी महिला अपने बेटे को उसके पिता से मिलने से रोकने के लिए षडयंत्र रच रही थी। अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए वह 6 जनवरी को गोवा पहुंची और उसने सिंक्वेरिम में एक होटल में चेक इन किया। 7 जनवरी को रविवार होने के चलते पिता को बेटे से मिलना था मगर उससे पहले ही सुचाना ने होटल के कमरे में बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी।

ऐसे हुआ कत्‍ल का खुलासा : पुलिस के मुताबिक, सुचाना सेठ ने किसी धारदार हथियार से अपने बेटे की हत्या की। अपराध को अंजाम देने के बाद उसने होटल मैनेजमेंट से बेंगलुरू वापस जाने के लिए टैक्सी बुक करने को कहा। महिला ने होटल स्टाफ से इस बात पर जोर दिया कि वो सड़क के रास्ते से ही बेंगलुरू जाएगी। होटल स्टाफ ने कैब बुक कर दिया और वह अपना सामान लेकर रवाना हो गई। हालांकि, जब होटल स्टाफ उसके कमरे की सफाई करने पहुंचा तो उसने बिस्तर पर खून के धब्बे देखे।

होटल स्टाफ को शक हुआ कि यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस तुरंत होटल में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। जब फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि वो अकेले ही होटल से बाहर निकली थी, जबकि उसका बेटा उसके साथ कहीं भी दिखाई नहीं दिया।

रिश्‍तेदार के यहां है बेटा : होटल स्टाफ से पुलिस ने तुरंत कैब ड्राइवर का नंबर लिया और सुचाना से बात की। इस दौरान सुचाना ने बताया कि उसका बेटा गोवा में उसके एक रिश्तेदार के यहां है। उसने पुलिस को रिश्तेदार का एड्रेस भी दिया। लेकिन पुलिस की जांच में ये कहानी बिल्कुल झूठी निकली। कलंगुट पुलिस स्टेशन के अधिकारी को जब सुचाना पर शक हुआ तो ड्राइवर को फोन किया गया और उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के लिए कहा

इसके बाद महिला को बेंगलुरू ले जाते समय ड्राइवर ने चित्रदुर्ग में एक पुलिस स्टेशन पर कैब को रोका और मामले की जानकारी दी। यहां जब चित्रदुर्ग पुलिस ने सुचाना के बैग की जांच की तो उसमें उसके बेटे का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश यादव ने बताया, क्या होंगे लोकसभा चुनाव में 5 बड़े मुद्दे