Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चुनाव आयोग ने अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह जब्त किया

हमें फॉलो करें चुनाव आयोग ने अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह जब्त किया
चुनाव आयोग ने अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह जब्त किया , गुरुवार, 23 मार्च 2017 (00:43 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए सत्ताधारी एआईडीएम के चुनाव चिन्ह को जब्त कर लिया है। इस चुनाव चिन्ह पर शशिकला गुट और पन्नीरसेल्वम गुट अपना-अपना दावा कर रहे थे। अब डॉ. राधाकृष्णन नगर सीट के होने जा रहे उपचुनाव में दोनों धड़ों को एआईएडीएमके का आधिकारिक पार्टी चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जाएगा। उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 23 मार्च है जबकि इस सीट पर 12 अप्रैल को चुनाव होना है।  
 
चुनाव आयोग के इस फैसले से तमिलनाडु की राजनीति में एक तरह से भूचाल आ गया है। चुनाव आयोग अब आरके नगर उपचुनाव में दोनों ही धड़ों को अलग से चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा। दरअसल चुनाव आयोग ने यह निर्णय शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुट के आपसी विवाद के चलते यह निर्णय लिया है क्योंकि दोनों ही गुट पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपन-अपना दावा पेश कर रहे थे। 
 
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने एआईएडीएमके के चुनाव चिन्ह विवाद को लेकर बुधवार को दोनों ही गुटों को अपना पक्ष रखने के लिए न्योता दिया था। दोनों ही गुटों ने अपना पक्ष रखने के लिए शीर्ष वकीलों की सेवाएं ली थीं। शशिकला गुट का प्रतिनिधित्व दो पूर्व कानून मंत्री और एक पूर्व अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल एम वीरप्पा मोईली, सलमान खुर्शीद और मोहन पाराशरण ने किया जबकि पन्नीरसेल्वम गुट का प्रतिनिधित्व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील सीएस वैद्यनाथन, एस कृष्णकुमार और बी श्रीनिवासन कर रहे थे। 
 
चुनाव आयोग ने यह कहकर पार्टी के आधिकारिक चुनाव चिन्ह को जब्त कर लिया क्योंकि इतनी कम समय सीमा में दोनों पक्षों की लंबी चौड़ी दलीलों को पढ़ने का वक्त नहीं है। चुनाव आयोग ने अब दोनों गुटों को अपने नाम और फ्री सिंबॉल लिस्ट से चिन्ह तय करके 23 मार्च सुब 10 बजे तक बताने का आदेश दिया है। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'केप्टन' नहीं चाहते सिद्धू कपिल के 'कॉमेडी शो' में दिखाई दें!