Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Uttarakhand Tunnel Rescue : श्रमिकों के बचाव के लिए वायुसेना ने पहुंचाए 36 टन महत्वपूर्ण उपकरण

हमें फॉलो करें Uttarakhand Tunnel Rescue : श्रमिकों के बचाव के लिए वायुसेना ने पहुंचाए 36 टन महत्वपूर्ण उपकरण
नई दिल्ली , सोमवार, 20 नवंबर 2023 (23:36 IST)
Uttarakhand Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ढही सुरंग में फंसे श्रमिकों के बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत वायुसेना ने एक सी-17 और दो सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान का इस्तेमाल करते हुए सोमवार को 36 टन वजनी महत्वपूर्ण उपकरण पहुंचाए।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अभियान में सोमवार को तब महत्वपूर्ण कामयाबी मिली जब बचावकर्मियों ने सुरंग के अवरुद्ध हिस्से में ‘ड्रिलिंग’ कर मलबे के आरपार छह इंच व्यास की पाइप लाइन डाल दी, जिसके जरिए पिछले आठ दिनों से सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को ज्यादा मात्रा में खाद्य सामग्री, संचार उपकरण तथा अन्य जरूरी वस्तुएं पहुंचाई जा सकेंगी।
webdunia
अब तक श्रमिकों तक ऑक्सीजन, हल्की खाद्य सामग्री, मेवे, दवाइयां और पानी पहुंचाने के लिए चार इंच के पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा था। महत्वाकांक्षी चारधाम सड़क परियोजना के तहत यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही साढ़े चार किलोमीटर लंबी सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने से इसके अंदर काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए, जिन्हें निकाले जाने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव और राहत अभियान जारी है।
सुरंग स्थल पर बचाव कार्यों में सहायता के लिए वायुसेना भारी मशीनरी पहुंचा रही है। वायुसेना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, उत्तरकाशी में बचाव कार्यों के लिए वायुसेना की सहायता निरंतर जारी है। एक सी-17 और दो सी-130 जे विमानों के जरिए वायुसेना ने आज 36 टन वजनी अन्य महत्वपूर्ण उपकरण पहुंचाए। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी उपकरण पहुंचा नहीं दिए जाते।
 
विमान में लादे जा रहे कुछ महत्वपूर्ण उपकरणों की तस्वीरें भी साझा की गईं। वायुसेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि इंदौर से देहरादून तक लगभग 22 टन महत्वपूर्ण उपकरण पहुंचाने के लिए सी-17 परिवहन विमान का इस्तेमाल किया गया। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिलक्यारा सुरंग में कहां तक पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन, अब 41 मजदूरों तक पहुंची सामग्री