इंडिगो एयरलाइन की एक एयर होस्टेस का वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो फ्लाइट की एयर होस्टेस और पैसेंजर के बीच हुई तीखी बहस का है। इंडिगो एयरलाइन की एक क्रू मेंबर जोरदार तरीके से एक यात्री की लू उतार रही है। बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट इंस्ताबुल से दिल्ली आ रही थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट में बैठे एक अन्य यात्री ने एयर होस्टेस और यात्री के बीच की बसह को अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसे बाद में उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके बाद से ही यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मीडिया और वीडियो बनाने वाले यात्री के मुताबिक फ्लाइट में खाने को लेकर यात्री और एयर होस्टेस के बीच यह तीखी बहस हुई थी। कहा जा रहा है कि यात्री ने भोजन को लेकर भोजन परोसने वाली एक फ्लाइट मेंबर को डांटा था या कोई कमेंट किया था, जिसके बाद एयर होस्टेस रोने लगी। इसके बाद क्रू की एक दूसरी मेंबर ने उस यात्री को जमकर लताडा। क्रू मेंबर ने यात्री को डांटते हुए कहा कि हमारी फ्लाइट की मेंबर आपकी वजह से रो रही है, आप हमारे मेंबर्स के साथ इस तरह से बर्ताव नहीं कर सकते। उसने आगे कहा कि हम आपकी सेवा के लिए हैं और फ्लाइट के एम्पलाई हैं आपके सर्वेंट यानी नौकर नहीं हैं। डू नॉट बिहेव विद क्रू मेंबर लाइक दिस।
क्रू मेंबर जिस तरह से यात्री को डांट रही हैं, उसके बाद यात्री कुछ भी कहने के लायक नहीं रहा। हालांकि यह पूरा विवाद वास्तव में किस वजह से हुआ और कौन सही था और कौन गलत इसकी रिपोर्ट में कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन जिस तरह से क्रू मेंबर ने यात्री से बात की और उसे कर्मचारियों के साथ ठीक से बर्ताव करने के लिए कहा उससे सभी दूर उसकी तारीफ हो रही है।
edited by navin rangiyal